मथुरा। महानगर के कृष्णानगर सी एवं डी ब्लॉक राधिका विहार क्षेत्र की सप्लाई घंटों बाधित रहने से आक्रोशित उपभोक्ता रात में पार्षद चंदन आहूजा के निवास पर पहुंचे और बिजली समस्या के बारे में अवगत कराया। पार्षद द्वारा एसडीओ एवं जेई को फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं उठाया गया। गत रात्रि बिजलीघर पहुंचे तो कर्मचारी शराब पीकर सोता मिला। लाइनमैन को फोन किया तो वह फोन छोड़कर घर जाकर सो रहा था। आरोप लगाया कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुबह फिर जनता पार्षद एवं (महामंत्री) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पास पहुंची। कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे विद्युत विभाग के अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। अधिकारी जनता का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर आनंद उठा रहे हैं।
पार्षद चंदन आहूजा, व्यापारीगण और एक प्रतिनिधिमंडल एक्सईएन तृतीय से मिला और ज्ञापन देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने की और अधिकारियो के वेतन रोकने की मांग की मुलाकात के दौरान जगत अग्रवाल कृष्णा नगर महामंत्री व्यापार मंडल महेश आहूजा युवा व्यापारी कुश अग्रवाल व्यवसाई रजनी शर्मा भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री नीलू दुआ सनातन धर्म मंदिर प्रधान टीटू मल्होत्रा भानु अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।