दिनेश सिंह तरकर
मथुरा । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइंस ने सोमवार के दिन ग्रामीणों को तेल पाइप लाइंस के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से भुड़रसू गांव में ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आईओसीएल-एनआरपीएल के उप महाप्रबंधक- भानुप्रकाश पोद्दार, अंकुर चौहान – प्रचालन प्रबन्धक, करन सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, विपिन यादव-सहायक प्रबंधक सहित ट्विंकल जैन – आईपीएस, ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को तेल पाइपलाइंस के बारे में जागरूक किया।
आईओसीएल-एनआरपीएल के उप महाप्रबंधक ने कहा कि तेल पाइपलाइंस के आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह का अतिक्रमण व कार्य न करें। वहीं ट्विंकल जैन – आईपीएस ने ग्रामीणों को तेल पाइपलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि तेल पाइपलाइंस राष्ट्र की संपत्ति हैं, असमाजिक तत्वों द्वारा तेल पाइपलाइंस के साथ किसी भी तरह की छेड़-छाड़ की गई तो राष्ट्र की धरोहर को क्षति पहुंचाने वालों की खैर नही होगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों में जागरूकता फैलाते हुए कहा कि हमें आप सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि तेल पाइपलाइंस के क्षेत्र में असमान्य गतिविधि आदि की स्थिति में क्षेत्रीय थाना व आईओसीएल-एनआरपीएल के कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें।