गोवर्धन। कस्बा में ई-रिक्शाओं की बढ़ती संख्या अब बेलगाम होती जा रही है। नगर पंचायत द्वारा केवल 400 ई रिक्शाओं की अनुमति दी गई है लेकिन अवैध रूप से कई हजारों की संख्या में ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। आलम यह है कि गोवर्धन के मुख्य मंदिर परिक्रमा मार्ग बस स्टैंड हर जगह ई रिक्शाओं की भीड़ देखने को मिल जाती है यहां तक की बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आमजन को भी इनके कारण परेशानी उठानी पड़ रही है।
नगर पंचायत प्रशासन द्वारा और गोवर्धन पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार उनके रोकथाम की भी रूपरेखा तैयार की गई है लेकिन वह भी कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है। अब तो स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि बस स्टैंड के मुख्य द्वार में बसों को घुसने के लिए भी जगह नहीं मिल पाती । बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर ई-रिक्शाओं की भीड़ लगी रहती है यहां तक की कई बार ई रिक्शा संचालक मना करने पर लड़ने तक को तैयार हो जाते हैं। ज्यादातर ई रिक्शाओं को नाबालिग बच्चे चला रहे हैं इस और भी पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। बस स्टैंड के भीतर ही क्षेत्राधिकारी गोवर्धन का कार्यालय भी स्थित है बावजूद इसके ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी पर कोई लगाम नहीं लगती दिख रही। अगर समय रहते गोवर्धन पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इन पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयंकर हो सकती है