मथुरा। आवसीय वृद्धाश्रम लक्षिता गार्डन नगला खूबी बलदेव रोड महावन में करीब चार दर्जन महिला पुरुष बृद्धजनो को पूज्य सिंधी जनरल पंचायत मथुरा के तत्वाधान में अक्षया तीज पर महाराज मोहन लाल शर्मा के आशीर्वाद के चलते पंचायत की ओर से फल फ्रूट कोल्ड ड्रिंक पानी की बोतल चप्पल पेस्ट ब्रुश साबुन तेल कंघा शैंपू विक्स के पैकिट बना कर दिए गए जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
इसके अलावा आश्रम में चावल चीनी रूह अफजा शरबत बोतल एवं शीशे एंव नहाने के लिए बाल्टिया आदि सामग्री भी भेंट की गई। इस अवसर पर
नारायण दास लखवानी अध्यक्ष रामचंद्र खत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवतराम चंदानी तुलसीदास गंगवानी प्रदीप उकरानी वसंत कुमार मंगलानी गुरमुख दास गंगवानी सुरेश मेठवानी जितेंद्र भाटिया चंदन लाल आडवानी झामनदास नाथनी सुदामा खत्री सुंदरलाल खत्री तरुण लखवानी आदि मौजूद थे।