राकेश पचौरी
मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अर्थिक रूप से कमजोर अभियुक्तों की सहायता के लिए चार नियुक्तियां की है जिसमें बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व सचिव रहे अरविंद कुमार सिंह चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मथुरा नियुक्त किए गए हैं जबकि विनय चौधरी डिप्टी लीगल एड काउंसिल नियुक्त किए गए हैं।
इसके साथ श्रीकांत पचौरी व लक्ष्मीकांत शर्मा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मथुरा के पद पर नियुक्त हुए है। लीगल एंड डिफेंस सिस्टम के शुभारंभ पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर नियुक्त श्रीकांत पचौरी ने बताया कि बचाव पक्ष जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे। उन्हें निशुल्क लीगल सहायता दी जाएगी। वही सभी नवनियुक्त पदाधिकारी द्वारा पदभार भी ग्रहण किया गया जिस पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह, सचिव गोपाल गौतम आई, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामबाबू गौतम, संजय शर्मा एडवोकेट, विवेक पाराशर एडवोकेट, केके गौतम एडवोकेट, छैल बिहारी गौतम एडवोकेट, एसके ठाकुर, करण ठाकुर ,आकाश सक्सेना, मनीष चौधरी, अनोखे शर्मा, विशेष गौतम आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया हैं।