मथुरा। महानगर में जाम के लिए नासूर बनी सड़क के बीचो-बीच बनी वाहन पार्किंग को अक्षय तृतीया पर्व पर हटा दिया गया है बृजवासियों ने नगर निगम व पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है। हम बात कर रहे हैं महानगर की सड़कों के बीच बनी उसे वाहन पार्किंग की जिससे आर्य समाज रोड होलीगेट चौराहा कोतवाली रोड बुरी तरह प्रभावित थे। प्रतिदिन सड़क के दोनों ओर भीषण जाम दिनभर लगा रहता था नगर की स्थिति को देखते हुए आज सुबह शहर कोतवाल रवि त्यागी ने पुलिस बल के सहयोग से सड़क के बीच खड़े वाहनों को हटवा कर यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति बहाल कर दी । श्री त्यागी का कहना था कि वह आम जन की परेशानी को समझ रहे थे इसीलिए उन्होंने व्यापारिक संगठनों तथा नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर सड़क के बीचों बीच बनी अटपटी पार्किंग को हटाने के लिए रजामंद कर लिया । बृजवासियों का कहना है कि अक्षय तृतीया पर्व पर पार्किंग से मुक्त कर ऐतिहासिक काम किया गया है इससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।
ज्ञात रहे कि नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने बड़े-बड़े शहरो की भांति मथुरा की मुख्य सड़क पर बीचों बीच दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की अस्थाई वयवस्था की थी जो अभी तक असफल साबित रही। कई महीने चले इस सिस्टम से आम जन को परेशानी के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ।