मथुरा । जनपद की गोकुल नगर पंचायत के दूसरी बार चुनाव जीत कर आए नगर पंचायत के अध्यक्ष व स्थानीय संघ के जिला अध्यक्ष संजय दीक्षित को स्थानीय निकाय अध्यक्ष संगठन का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया है । उनकी घोषणा प्रदेश के अध्यक्ष देशराज सिंह ने लेटर जारी कर की है।
चेयरमैन श्री दीक्षित के प्रदेश महामंत्री बनने पर जिले के अध्यक्ष संघ के डा मुरारी अग्रवाल चेयरमैन बलदेव राजकुमार अग्रवाल अध्यक्ष राया शालिग्राम बटिया अध्यक्ष फरह मंजू देवी सुशील कुमार चेयरमैन महावन मनीष लंबरदार चेयरमैन प्रतिनिधि गोवर्धन योगेश नंबरदार चेयरमैन सौंख पदम फौजी, चेयरमैन प्रतिनिधि बरसाना सुभाष चौधरी, चेयरमैन बाजना लक्ष्मी देवी, चेयरमैन छाता सुषमा सिसोदिया चेयरमैन चौमुआ,रामफल चेयरमैन राधाकुंड भीम चौधरी चेयरमैन प्रतिनिधि नंदगांव ने प्रसन्नता व्यक्त की हैं।