मथुरा। कराटे एसोसिएशन ऑफ मथुरा की आम सभा एवं चुनाव जिला ओलंपिक संघ मथुरा के कार्यालय अमरनाथ विद्या आश्रम में निर्विरोध संपन्न हुआ ।
जिसमें अध्यक्ष अरविंद कुमार चित्तोडिया उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह महासचिव प्रेमपाल सिंह उपसचिव अनेक बाबू कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह सदस्य मनोज कुमार शुभम राम रतन मोहित कुमार सुघड़ सिंह मनोनीत हुए । कराटे एसो. उत्तर प्रदेश के महासचिव जसपाल सिंह ने निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
चुनाव अधिकारी कुर्बान खान और जिला ओलंपिक संघ मथुरा के सचिव महेंद्र राजपूत कानूनी सलाहकार डॉ दलवीर यादव की देख रेख में हुआ। सहयोगी बतौर बन्टी सिद्दीकी सुमित गौतमअरुण कुमार करण कुमार उपस्थित रहे ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्य्क्ष अरविंद चित्तोडिया ने कहा कराटे एक आत्मरक्षा प्रणाली का खेल है। जल्द ही कराटे खेल की इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता कराई जाएगी।