मथुरा। मथुरा-वृंदावन में सैनिटाइजेशन फॉकिंग कार्य के अलावा युद्ध स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों के नाले साफ कराए जा रहे हैं। नगर निगम की टीमें अगले महीने आने वाली बारिश की संभावना को देखते हुए सफाई कार्य में काफी तेजी से जुटी हुई है। मंगलवार को मथुरा वृंदावन मार्ग पर बने मेथाडिस्ट नाले की जेसीबी से तली झाड़ सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ। कई किलोमीटर लंबे इस नाले को जेसीबी से साफ करने के बाद कुछ स्थानों पर सफाई कर्मियों द्वारा स्वयं सिल्ट निकाली जाएगी।
नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि उनका प्रयास है कि वर्षा कालीन प्रारंभ होने से पहले ही अधिकांश छोटे बड़े नालों से सिल्ट निकलवा कर जलभराव की स्थिति को समाप्त कर दिया जाए। यकायक मेथाडिस्ट नाले की सफाई को देखकर क्षेत्रीय नागरिक विष्णु अग्रवाल ने अचंभित होकर बताया कि लंबे समय बाद नगर निगम प्रशासन को इसकी सुध आई है। इस नाले की सफाई होने से जयसिंह पुरा क्षेत्र में लगता है इस बार जलभराव नहीं होगा। वही राकेश भाटिया मेडिकल स्टोर वालों ने बताया कि कुछ स्थानों पर नाला दबा हुआ है यदि वहां से भी मशीन या अन्य किसी संसाधन से सफाई हो जाती है तो स्थिति काफी बेहतर होंगी। क्षेत्रीय नागरिक संत कुमार शर्मा और दिनेश शर्मा का कहना है कि यदि नगर निगम इस नाले को पाट दे तो सफाई कर्मी और नागरिक नाले में कूड़ा नहीं डाल पाएंगे। इस नाले से राधे श्याम कॉलोनी समेत 4 दर्जन कॉलोनी जुड़ी हुई है। ज्ञात रहे कि यह नाला राल से होता हुआ जयसिंह पुरा क्षेत्रों में आ रहा है।