नई दिल्ली । राजधानी में शनिवार को खराब मौसम के चलते विमान में डीसीपी समेत कई यात्रियों की सांसे अटक गईं। दरअसल, पायलट ने सूचना दी थी कि विमान में 45 मिनट का ईंधन बचा हुआ है, लेकिन 75 मिनट बाद उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतारा गया। डीसीपी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसे खौफनाक अनुभव बताते हुए साझा किया है। उन्होंने डीजीसीए से इसकी जांच कराने की मांग की है।
डीसीपी सतीश कुमार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में कार्यरत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 13 अप्रैल को वह इंडिगो के विमान में सवार होकर अयोध्या से दिल्ली आ रहे थे। विमान ने 3:25 बजे अयोध्या से उड़ान भरी और उसे 4:30 बजे नई दिल्ली उतरना था। शाम 4:15 बजे पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब है और विमान में 45 मिनट का अतिरिक्त ईंधन है। यह सूचना मिलने के बाद यात्री काफी घबरा गए थे।
डीसीपी ने पोस्ट में लिखा, पायलट ने आईजीआई एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को चंडीगढ़ हवाईअड्डे की तरफ मोड़ने की घोषणा की। विमान 115 मिनट बाद शाम 6:25 बजे चंडीगढ़ में उतरने में कामयाब रहा।
उन्होंने लिखा, ‘पायलट ने दो बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण लैंडिंग नहीं कर सका और फिर भी आगे की रणनीति तय करने में बहुत समय बर्बाद किया.’
दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 बार लैंडिंग की कोशिश फेल होने के बाद पायलट ने फ्लाइट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ मोड़ने की घोषणा की. ’45 मिनट तक ईंधन रोकने’ की घोषणा के बाद फ्लाइट 115 मिनट बाद शाम 6:25 बजे चंडीगढ़ में उतरने में कामयाब रही.
यात्री ने आगे कहा, ‘उस समय तक बहुत सारे यात्री और चालक दल के एक कर्मचारी ने घबराहट के कारण उल्टी करना शुरू कर दिया था.’ उन्होंने बताया कि लैंडिंग के बाद यात्रियों को चालक दल के जरिये पता चला कि उस फ्लाइट में बस 2 मिनट का ईंधन बचा था.
यात्री ने लिखा, ‘लैंडिंग के बाद हमें क्रू स्टाफ से पता चला कि केवल 1 या 2 मिनट का ईंधन बचा था. यात्रियों के लिए यह कितनी कठिन परीक्षा थी @DGCA @MoCA_GoI कृपया पूछें कि क्या सभी एसओपी का पालन किया गया था या क्या यह बाल-बाल बचने का मामला था?’
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे कुछ उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. इस खराब मौसम के कारण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर शनिवार को दोपहर 3:00 से 6:30 बजे के बीच 22 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. दिल्ली आने वाली 22 उड़ानों में से नौ को जयपुर, आठ को लखनऊ, दो को चंडीगढ़ और एक-एक को अमृतसर, अहमदाबाद और वाराणसी के लिए डायवर्ट किया गया.