गोवर्धन। मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूक करने के लिए पैरामेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने रैली निकाली। जी एम नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने कस्बा गोवर्धन में रैली निकाल कर मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़ कर मतदान करने को प्रेरित किया। नगर पंचायत कार्यालय से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा व निदेशक पवन शर्मा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नर्सिंग प्रशिक्षु विद्यार्थी हाथो में मतदान करने की तख्तियों के साथ जोशीले नारे लगाते हुए सड़क पर निकले तो लोग यकायक रुककर देखने लगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा ने कहा की मतदान ही हमको देश मैं वो ताकत देता है जिससे हम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री का चुनाव करते है। सभी को सबसे पहले मतदान करना चाहिए।
कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती पवन शर्मा ने कहा कि- मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखने का जरूरी मध्यम है। सभी को वोट देने का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि सभी भारतीय अपनी पसंद के प्रधान मंत्री के लिए वोट कर सकते हैं। कॉलेज सचिव बी.बी. शर्मा ने बताया “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत।
इस अवसर पर सभासद धर्मेंद्र सिंह सतीश सिंह नानक शर्मा धारा सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य चंचल कुमार सैनी डा. तेजेंद्र शर्मा, दिनेश चन्द अर्जुन सिंह कन्हैया शिवानी कोमल गुरुदेव रामकुमार सैनी वनविहारी पाल मनोज समाधिया दीपक सिंह व कॉलेज के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।