वृंदावन। नगर के मथुरा गेट क्षेत्र अंतर्गत भट्टर भवन तिराहा पर छत पर सफाई करने गई महिला पर बंदरों ने हमला कर दिया जब वह बचने के लिए दौड़ी तो छत से नीचे गिर गई। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
रविवार की देर सायं सीएफसी चौराहे के निकट निवासी राजमिस्त्री बिहारीलाल की पत्नी लक्ष्मी देवी (42) घर की छत पर सफाई करने गयी थी। तभी बंदरों के झुंड ने महिला पर हमला बोल दिया। अचानक हमले से घबरा कर कर वह जान बचाने के लिए दौड़ी। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने के कारण छत से नीचे गिर गई। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। वर्मा हॉस्पिटल ले गए जहा ऑक्सीजन ना होने की वज़ह से मना कर दिया गया, परिजन उसको कई हॉस्पिटल ले गए जिनमें रामकिशन मिशन जिला हॉस्पिटल महिला हॉस्पिटल आदि शामिल थे ,परिजन उसे लहुलुहान अवस्था में उपचार के लिए अस्पतालो के चक्कर काटते रहे लेकिन कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में उपचार न मिलने के कारण काफी देर तक इधर उधर भटकते रहे। जब वह एक स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।