मथुरा । जनपद में कांग्रेस की हालत काफी दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। स्थानीय लोकसभा सीट से जिस प्रत्याशी को उसने अपना उम्मीदवार घोषित किया था उन्होंने आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। आम जनता में सब जगह यही चर्चा है कि कांग्रेस को मथुरा से चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल पा रहा। कांग्रेस के स्थानीय नेता चुनाव मैदान में कूदने के लिए कतई तैयार नहीं हो रहे हैं। नामांकन का कल आखिरी दिन है। मथुरा कांग्रेस के नेता एक दूसरे के मुंह की ओर ताक रहे हैं।
हरियाणा निवासी प्रसिद्ध बॉक्सर विजेंद्र सिंह को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। बुधवार प्रातः लोगों को टीवी न्यूज़ चैनल से पता चला कि विजेंद्र सिंह दोपहर 3 बजे के बाद बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं। इस खबर को देखकर लोग हंस हंस कर आपस में कहने लगे कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है कोई उसमे सवारी नही करना चाह रहा। पूर्व विधायक राजकुमार रावत का नाम अब चर्चाओं में आ रहा है। जानकार लोगों का कहना है कि किसी भी पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है तो अब हो सकता है कि चुनाव मैदान में कांग्रेस किसी ब्राम्हण व्यक्ति को उतार सकती है। इनके अलावा पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश धनगर को प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।