मथुरा। कथित रूप से बीते 5 महिने से लापता युवा भट्टा व्यवसायी को देर रात कोसी से पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है । उक्त जालसाज ने अपने परिजनों के माध्यम से अपनी गुमशुदा की फर्जी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। मंगलवार को नौहझील के व्यापारी नानक जिंदल व देवो जिंदल को सूचना मिली कि प्रदीप गोयल पुत्र मनकी राम गोयल कोसी में अपनी बहिन के यहां छुपा हुआ है जिन्होंने गोपाल बाग से उस को पकड़कर कोसी पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद नौहझील पुलिस उसे वहां से अपने साथ ले आयी। दो दिन पूर्व प्रदीप की पत्नी ने अपने रुपयों का तकादा करने पर माँ बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट भी की थी।
जानकारी के अनुसार कस्बा नौहझील निवासी युवा ईंट भट्टा व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल 19 अक्टूबर 23 को साजिश रचकर अचानक लापता हो गया था। योजना स्वरूप परिजनों द्वारा खोजबीन पर कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने 20 अक्टूबर को लापता व्यवसायी की गुमशुदगी भी नौहझील थाना में दर्ज करा अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस द्वारा काफी खोजबीन की गई मगर व्यवसायी का कोई सुराग नहीं लग सका था। लापता होने के पीछे व्यवसायी पर काफी कर्ज बताया गया जिसमें कस्बा के लोगों की मोटी रकम थी जो कि ईंट भट्टा में घाटा होने के कारण डूब गई थी। इन लोगों के खिलाफ व्यवसायी की पत्नी ने तहरीर दी थी और तगादा करने का हवाला दिया था। उन्हीं लोगों ने गत दिन युवक को खोज निकाला और पकड़कर कोसी पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस युवा व्यवसायी को थाना पर ले आई जहां व्यवसायी से पूछताछ जारी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लापता प्रदीप गोयल को कोसी से बरामद कर लिया गया है। जालसाज प्रदीप के पकड़े जाने की सूचना कस्बा में जंगल की आग की तरह फैली। बड़ी संख्या में लोग उसको देखने थाने पर इकट्ठे हो गए। लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि यह उनके करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया था ।