मथुरा । विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारणी की बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह और प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में संगठन के कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यकारणी और प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में घोषणा की गई कि काफी समय से रिक्त चल रहे कोषाध्यक्ष के पद पर कन्हैया लाल अग्रवाल स्वीटी सुपारी को नियुक्त किया जाता है। जिला अध्यक्ष विनोद राघव, जिला मंत्री योगेश गौतम समेत सभी कार्यकर्ताओं ने कन्हैया लाल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त किया है।
बैठक में ज्ञानेश धर्म सुरक्षा प्रमुख ए.के सैनी योगेश पाठक बनवारी लाल पांडेय शिवकांत चौधरी कोसी कला अध्यक्ष, गिरीश राजपूत जिला मिलन प्रमुख, उमेश गौतम जिला विद्यार्थी प्रमुख आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।