मथुरा । महानगर के गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान में सेठ कन्हैया लाल धार्मिक ट्रस्ट के सौजन्य से 14वां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 26 मार्च से 29 मार्च तक समाज के विभिन्न वर्गों महिला और पुरूष मरीजों की नेत्र से जुड़ी हुई बीमारियों का निदान और उनका उपचार तथा जांच की जाएगी।
इस दौरान आवश्यक होने पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा। नेत्र चिकित्सा शिविर में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा चश्मा और मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी धनेश कुमार मित्तल ने लोगों से अपील की है। कि वह कल्याण करोति के सहयोग से आयोजित किये जा रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के वाशिंदे लाभ उठा सकते है।