मथुरा। भारतीय जनता पार्टी मथुरा के द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह का कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कार्यकर्ताओं के साथ फूल गुलाल से होली खेली और नृत्य किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं और मथुरा की जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मथुरा की होली मन को आनंद से भर देती है। प्रधानमंत्री मोदी के 400 सीटों के संकल्प के साथ काम करें, चार जून को फिर से होली मनाएँगे। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी एवं जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय के नेतृत्व में बीएसए कॉलेज रोड स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर हुए होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक राजेश चौधरी, मेघश्याम सिंह, पूरन प्रकाश, ठाकुर ओमप्रकाश, महापौर विनोद अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार, विनोद चौधरी, लोकसभा संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा, महानगर महामंत्री राजू यादव, सुनील चतुर्वेदी, राजवीर सिंह, वरिष्ठ नेता संजय गोविल, योगेंद्र चतुर्वेदी, मूलचंद गर्ग, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, राजेश गुप्ता, मुकेश खंडेलवाल, अनिल चौधरी, पार्षद राकेश भाटिया, हेमंत अग्रवाल, मोहन भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। संचालन महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।