मथुरा। 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित मथुरा आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी अनौपचारिक रूप से तैयारी में जुट गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हाईवे स्थित मंगलम रिसोर्ट में आ सकते हैं। वहा व्यवस्था को देखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार द्वारा आज निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम एक दो दिन में प्रशासन को प्राप्त हो सकता है। आचार संहिता लगने के कारण मुख्यमंत्री के आगमन पर ज्यादा ताम झाम नहीं किया जा सकते हैं। उनके हेलीकॉप्टर के लिए पुलिस लाइन अथवा रिसोर्ट में ही व्यवस्था की जा सकती है।