मथुरा । आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर सांय भगवान नगर स्थित मीरा मगन पैराडाइस के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक सवार पिता पुत्रों पर तमंचों की बट से प्रहार कर लाखों रुपए की सोने चांदी और नगदी से भरे थैले को लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छान बीन मे जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आगरा मंडल के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार और एसएसपी शैलेश पांडे मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद समूचे हाईवे के संपर्क मार्ग सहित मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा कड़ी चेकिंग की जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीम तेजी से जुट गई है । घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी के फुटेज खंगाले ले जा रहे हैं।
बताया जाता है कि औरंगाबाद के तंतुरा क्षेत्र में मूल चंद ज्वेलर्स के नाम से बांके लाल वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर दुकान स्वामी अपने पुत्र सोनू वर्मा के साथ घर जा रहे थे तभी आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवान नगर स्थित मीरा मगन पैराडाइस के समीप बाइक सवार तीन बदमाशो ने पिता पुत्र की बाइक में पहले टक्कर मारी फिर जैसे ही दोनो पिता पुत्र सड़क पर गिरे तो बदमाशो ने तमंचे की बट से प्रहार कर उनको घायल कर हाथ में लगे सोने चांदी और नगदी से भरे थैले को लूट कर फरार हो गए । लहुलुहान हालत में दोनो सड़क पर पड़े रहे। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल ज्वेलर्स दुकान स्वामी बांके लाल ने बताया की बाइक पर तीन बदमाश पीछे से आते है और बाइक मे टक्कर मार कर तमंचे की वट से वार कर घायल कर दिया। थैले में करीब 15 से 20 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 2.50 लाख की नगदी रखी थी जिसको बदमाश लूट कर फरार हो गए। बदमाशो ने डराने के लिए दो बार फायरिंग भी की। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है । घटना के खुलसा के लिए पुलिस की कई टीम लगाया गया है।