मथुरा। अवसान एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश के क्रम में स्वच्छ शौचालय अभियान का प्रचार प्रसार विस्तृत रूप से नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम में मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 41 शांति देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में तथा वार्ड संख्या 49 नारायणपुरी में स्थित सार्वजनिक शौचालय पर स्कूल के विद्यार्थियों, स्वच्छ सारथी क्लब और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति सदस्य द्वारा शौचालय की दीवार तथा आसपास की बाउंड्री वालों पर पेंटिंग कर खुले में शौच न करने व सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के संदेश दिए गए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा उत्साह के साथ शौचालय का प्रयोग करने खुले में शौच न करने संबंधित कलाकृतियां बनाई गईं जिससे लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक और शहर को साफ, स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा सकें।
स्वच्छ शौचालय अभियान में अपना सहयोग देकर शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें, जिससे शौचालय की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त और सुविधाजनक बनाया जा सके।