लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने आचार संहिता लगने से ठीक पहले छह आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। चार विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष और शाहजहांपुर नगर निगम में नए नगर आयुक्त तैनात किये गए हैं। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे।उन्नाव के डीएम के पद से हटाए जाने के बाद प्रतीक्षारत अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मदन सिंह गर्बयाल हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तैनात किए गए हैं।