जयपुर । राजस्थान सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी की है। साथ ही राज्य के कर्मचारियों के लिए चार परसेंट महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की गई है। एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत भत्ता दिया जाएगा। इस घोषणा का लाभ आठ लाख कर्मचारियों को और लगभग चार लाख पेंशनधारियों को मिलेगा। वहीं, 1 हजार 640 करोड़ रुपये महंगाई भत्ते में खर्च होगा।
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि हमने पेट्रोल-डीजल से संबंधित दो बड़े निर्णय लिए हैं। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल के अलग-अलग भाव देखने को मिलते थे। खासकर बॉर्डर वाले इलाकों में यह अंतर और भी ज्यादा बढ़ जाता था। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया था। लेकिन हम इस पर काम करने की योजना बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल दो प्रतिशत वैट कम करने का निर्णय लिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 1.40 से 5.28 पैसे तक की कमी आएगी। वहीं, डीजल की कीमत में 1.34 से 4.85 रुपये की कमी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि ये नए दाम शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के DA पर बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि उसमें दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है। सीएम ने बताया कि इसका लाभ राज्य सरकारे के आठ लाख कर्मचारियों को मिलेगा।