वाराणसी । यूपी में लोक सभा चुनाव से पहले 3 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है । वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन का हटा दिया गया है। अब वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर एडीजी मोहित अग्रवाल को बनाया गया है। प्रदेश में लोक सभा चुनाव से पहले तीन सीनियर आईएएस को बदलने को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं आईजी नीलाब्जा चौधरी को यूपी एसटीएफ का चीफ बनाया गया है। इसके अलावा मुथा अशोक जैन को एडीजी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड लखनऊ बनाया गया है। बता दें कि मुथा अशोक जैन को 30 नवंबर 2022 को पुलिस कमिश्नर वाराणसी का चार्ज दिया गया था।