मथुरा। उत्तर प्रदेश शासन ने मथुरा में तैनात आई ए एस अधिकारी जॉइंट मजिस्ट्रेट का तबादला कर दिया हैं। मथुरा की महावन तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी को इसी पद पर अलीगढ़ में तैनाती दी गई है।
महावन तहसील में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान श्री त्रिपुरारी ने अपने कार्यों से काफी लोकप्रियता हासिल की है। श्री त्रिपुरारी उस समय सुर्खियों में आए जब जनसुनवाई के दौरान वह एक दिव्यांगजन की समस्या को सुनने के लिए जमीन पर बैठ गए।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जॉइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी यूपीएससी 2020 बैच में 19वीं रैंक हासिल करके आईएएस बने हैं। शाश्वत का टै्रक रिकॉर्ड शानदार रहा है। आईएएस से पहले 2019 में उन्होंने पहले प्रयास में 78वीं रैंक के साथ आईपीएस क्रैक कर लिया था। शाश्वत आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में आईआईटी दिल्ली में पहुंच गए थे। शाश्वत मूलत: प्रयागराज के रहने वाले हैं। प्रयागराज में ही उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई।