मथुरा । मार्च माह की बे-मौसम बारिश से कान्हा की नगरी मथुरा में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शुक्रवार की सांय से प्रारंभ हुई बारिश पूरी रात चलती रही और शनिवार सुबह जब बृजवासी सोकर उठे तो उन्हें तेज बारिश का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण शादी विवाह समारोह में भी स्थिति बिगड़ गई। शनिवार सुबह की बारिश से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा में पेपर देने जा रहे बच्चों को हुई। वही सुबह-सुबह पूजा पाठ करने के लिए मंदिर आने जाने वाले लोगों को भी अपने घरों में ही पूजा कर संतोष करना पड़ा। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगले दो और तीन दिन भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। शुक्रवार की रात्रि बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से मथुरा में फसल भी प्रभावित हुई है। इस बे मौसम बारिश से लोगों के गर्म कपड़े रजाई पुन: निकल आए हैं।
बदलते मौसम के कारण सरकारी अस्पताल और स्थानीय चिकित्सकों के यहां मरीजों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। सबसे ज्यादा लोग गला खासी नाक में तकलीफ से परेशान है। शुक्रवार सांय हुई बारिश से विवाह शादी पंडालो में मेहमान ओर मेजबान को काफी दिक्कतो का झेलना पड़ा। खुले प्रांगण में दावत का इंतजाम बहुत महंगा साबित हुआ बड़ी मात्रा में खाना खराब होने की खबर है। बारिश के कारण मेहमानों की संख्या में भी काफी कमी रही।