मथुरा । 2015 बैच के आईएएस अफसर एसबी सिंह ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का बुधवार को चार्ज ले लिया। इस से पहले उन्होंने मथुरा आकर वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी जी के दर्शन किए।
दो दिन पूर्व एसबी सिंह का शाहजहांपुर के मुख्य विकास अधिकारी पद से मथुरा स्थानांतरण हुआ है। इस से पहले वे मथुरा में सिटी मजिस्ट्रेट और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव भी रहे हैं। महाराजगंज जिले के मूल निवासी एसबी सिंह ने नई जिम्मेदारी संभालने के बाद अनौपचारिक वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं को तेज गति से पूरा किया जायेगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और विकास प्राधिकरण धार्मिक नगरी मथुरा में तीर्थ विकास की संभावनाओं पर और तेजी से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मथुरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाला जनपद है, यहां व्यापक स्तर पर विकास की योजनाओं पर काम हो रहा है।
इस दौरान एसबी सिंह ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, डिप्टी सीईओ जेपी पांडेय , मुख्य लेखाधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी, एटीपी रिचा कौशिक, तकनीकी विशेषज्ञ आरके जायसवाल, मुख्य लिपिक सारांश शर्मा, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।