मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण जैंत और बाटी में बन रही आवासीय योजनाओं में स्कूल, कॉलेज और हास्पिटल का भी प्रावधान कर रहा है। इन दोनों ही योजनाओें में व्यवसायिक मॉल और कम आय वर्ग के लोगों को आवास की सुविधा भी दी जाएगी। इन दोनों आवसीय योजनाओ को प्राधिकरण अगले एक हफ्ते में लांच कर सकता है।
पिछले सप्ताह मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वृंदावन के निकट जैंत में गोविंद विहार आवासीय योजना और छटीकरा राधाकुंड रोड स्थित हनुमंत विहार आवासीय योजना की अनुमति प्रदान की थी। इन दोनों योजनाओं को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की तैयारी कर ली है। इन्हें सुविधायुक्त टाउनशिप बनाने के लिए यहां एक हाईस्कूल और एक इंटरमीडिएट कॉलेज के साथ हॉस्पिटल के लिए भी जमीन प्रस्तावित की है। गोविंद विहार और हनुमंत आवासीय योजना में व्यवसायिक मॉल भी प्र्रस्तावित किया गया है।
राज्य सरकार की पॉलिसी के तहत मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण यहां अल्प और कम आय वर्ग के लिए आवासीय सुविधा भी प्रदान करेगा। इस श्रेणी में आने वाले लोगों को विकास प्राधिकरण मकान बनाकर रियायती दर पर प्रदान करेगा। विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बोर्ड के निर्देश के तहत जैंत में गोविंद विहार योजना और बाटी में हनुमंत विहार योजना की लॉचिंग की तैयारी कर ली गई है। संभावना है कि अगले कुछ दिनों के दौरान ही इन योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।