मथुरा। पुलिस प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच खेले गये मैत्री क्रिकेट मैच में एसएसपी और सीडीओ की शानदार बल्लेबाजी के चलते 10 विकेट से पत्रकार एकादश को पराजय का सामना करना पडा है। रविवार को अमरनाथ स्कूल के मैदान पर बृज प्रैस क्लब के तत्वावधान में 15-15 ओवर के मैच में टॉस पत्रकार एकादश के कप्तान कमलकांत उपमन्यु ने जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले खेलने का निर्णय लिया। पत्रकार एकादश के खिलाडियों ने 83 रन बनाये। इसके बाद जबाब में पुलिस कप्तान शैलेश पाण्डेय और मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने चौके-छक्के लगाते हुए मात्र 6 ओवर में 83 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
पुलिस प्रशासन एकादश की और से नगर आयुक्त शशांक चौधरी, एडीएम (वित्त) योगानंद पाण्डेय, जिला सूचनाधिकारी प्रशांत सुचारी, जमुनापार थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे आदि पुलिस कर्मियों ने मैच में अपना योगदान दिया। पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान कमलकांत उपमन्यु, उप कप्तान पवन नवरत्न, दिलीप चतुर्वेदी, अनुप शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, राकेश शर्मा, राहुल दक्ष, पवन आनन्द, गौरव चौधरी, मोहन श्याम रावत, नागेन्द्र राठौर, सतीश कुमार, मनोज चौहान, फैसल कुरैशी, परवेज अहमद आदि मैदान में खेले।
पुरूस्कार वितरण समारोह में विधायक ठा.ओमप्रकाश सिंह, मेघश्याम सिंह, उ.प्र. बाल संरक्षण आयोग के चैयरमैन डा.देवेन्द्र शर्मा, मैयर विनोद अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लौधी के अलावा जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसपी (सिटी) डा. अरविंद कुमार, उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनन्त स्वरूप देशभक्त आदि मौजूद रहे। आयोजन की सभी व्यवस्था अमरनाथ हायर सैकेण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण वाजपेयी और शुभम वाजपेयी ने संभाली। मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान शांति के प्रतीक माने जाने वाले सफेद कबूतर गुब्बारे भी छोडे गये।