मथुरा। इण्डियन ओवरसीज बैंक के 88 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन बैंक की तिलक द्वार स्थित मुख्य शाखा में शुक्रवार को किया गया। बैंक के हेल्थ इंश्योरेंस पार्टनर (निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस) के सहयोग से आर एस स्टोन किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए कैम्प का शुभारंभ सीनियर सिटीजन एवं एचएनआई ग्राहक अरिंग पाल शर्मा द्वारा किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार जाटव ने बताया कि इण्डियन ओवरसीज बैंक 88 वर्षो से लोगों की सेवा कर रहा है।10 फरवरी 1937 में मुत्तैया चिदम्बरम मुथैया चिदम्बरम चेट्टियार द्वारा भारतीयों के लिए इण्डियन ओवरसीज बैंक की शुरूआत की थी जो आज भी अपने ग्राहकों की सेवा की कसौटी पर खरा उतर रहा है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य शाखा में आयोजित कैम्प में लगभग 100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करवायी एवम डॉक्टर से परामर्श लिया गया जिसमें मुख्य रूप से ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर, कार्डियोलॉजी एवं नेत्र जांच की गयी। इस अवसर पर इण्डियन ओवरसीज बैंक की अन्य शाखाओ के प्रबंधक अमित सिन्हा राम मनी तिवारी सुश्री चंचल पालिया नीरज राव विपिन तोमर सुमरन गुर्जर एवं स्टाफ श्रीमती प्रियंका कुमारी श्रीमती रीती कुमारी सचिन यादव दीपक कुमार हरेश कुमार दीक्षित वेदराम पुष्पेंद्र कुमार मोनू इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई गई ।
अंत में उप प्रबंधक श्रीमती प्रियंका कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।