मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ड्रग एसो.अध्यक्ष के खिलाफ थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के विरोध में शुक्रवार को बाजार बंद कर दवा विक्रेताओं ने होलीगेट से कलैक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला। काली पट्टी बांध दवा विक्रेताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। डीएम को ज्ञापन को सौंपा गया।
इससे पूर्व आर्य समाज रोड़ संजय बाजार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। शांति मार्च के दौरान दवा थोक बाजार बंद रहा। डीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की थाना सदर बाजार में दर्ज कराए गए मुकदमे को समाप्त किया जाए। दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि फूड विभाग द्वारा की गई चैकिंग के दौरान खाद्य विक्रेता से 50,000 रुपए की डिमांड की गई थी।
एसो.अध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए फूड एवं ड्रग विभाग आना जाना लगा रहता है। समस्याओं के निस्तारण को लेकर कई बार कहा सुनी हो चुकी है। अधिकारियों द्वारा फर्जी केस में फसाने की भी धमकी दी जा चुकी है। महासचिव आशीष चतुर्वेदी ने कहा दस दिन में इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। इस मौके पर रालोद नेता नरेंद्र सिंह, व्यापार मंडल के रमेश चतुर्वेदी, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्याम सुन्दर उपाध्याय, भगवान सिंह वर्मा, महेन्द्र चौधरी के अलावा दवा विक्रेता दिनेश जैन अमित बंसल, सतीश बंसल, प्रदीप बंसल, अनिल अग्रवाल, ललित खण्डेलवाल, गौरव अग्रवाल, विनोद यादव, धर्मेश सिंगल, रवि अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, राकेश सैनी, विनोद पाल, गोलू अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विपिन यादव, संजय यादव, आकाश यादव, प्रदीप यादव, राशिद खान, नितिन अग्रवाल, अरुण यादव, राकेश यादव, विनोद पाल, दीपक खंडेलवाल, योगेश तिवारी, गिरीश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, हरी वर्मा, महेंद्र सैनी, नरेश शर्मा, सतीश अग्रवाल, समसेर यादव, प्रमोद यादव, मोनू यादव आदि मौजूद रहे ।