मथुरा। उत्तर प्रदेश में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर उतर रही भाजपा ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। चुनाव की घोषणा में अभी समय है लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व की योजना के तहत सभी जिलों में लोकसभा चुनाव कार्यालय खुलने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को मथुरा में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। भाजपा मथुरा लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया, लोकसभा संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी एवं जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय द्वारा जुबली पार्क में चुनाव कार्यालय का संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव निकट हैं तथा एक श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए सभी कार्यकर्त्ता पूरी निष्ठा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी उसके साथ हम सब लोगों को पूरे मनोयोग से लगना होगा क्योंकि हमारा एक ही लक्ष्य कमल का फूल।
महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि हमारा संगठन कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम और कोष इन चार मूल मंत्रों को साथ लेकर चलता है। मथुरा लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि यह कार्यालय पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करेगा। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को सभी लोगों से संपर्क और संवाद स्थापित करना है और हर वोट को भाजपा के पक्ष में करना है।
चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उप्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौ तेजवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ डीपी गोयल, चेतन स्वरूप पाराशर, कोसी नगर पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, निरंजन धनगर, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, प्रणतपाल सिंह, मुकेश खंडेलवाल, मधु शर्मा, राजेश गुप्ता, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजवीर सिंह, महानगर उपाध्यक्ष श्याम सिंघल, चंद्रपाल कुंतल, मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी, रामरतन चौधरी, विनीत शर्मा, राजू चौधरी, अनुराग चतुर्वेदी, राहुल राजावत, मृदुल चतुर्वेदी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन महानगर महामंत्री राजू यादव ने किया।