गोवर्धन। पुलिस ने समलैंगिक संबंध के नाम पर चौथ वसूली करने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 35,300 रुपए नकदी, अवैध असलाह, पर्स, आधार कार्ड बरामद किए, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
31 जनवरी 2024 को एक व्यक्ति द्वारा ग्रिन्डर एप्लीकेशन के माध्यम से समलैगिंग संबंध बनाने के लिए सनी नाम के एक व्यक्ति से बातचीत की। गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित अडींग के जंगल में पूर्व योजना के अऩुसार गैंग के अन्य छः सदस्य भी मौके पर पहुंच गये। एक युवक के साथ कुकर्म करते हुए वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने का भय दिखाते हुए उसके नकदी और पेटीम लेकर हड़प लिए। पीड़ित ने गोवर्धन थाने में विवेक राज उर्फ भुल्ला उर्फ भोला उर्फ मम्मा पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी अध्यापक नगर हैवतपुर रोड सिरसागंज थाना सिरसागंज फिरोजाबाद, विजय कुमार उर्फ रामू पुत्र विनोद कुमार कठेरिया निवासी मैन रोड सिरसागंज, सनी पुत्र राकेश कठेरिया, मुकुल कुमार उर्फ सोनू पुत्र बृजेश कठेरिया, कृष्णा उर्फ आशू पुत्र राजेश राठौर, दिलीप पुत्र हाकिम सिंह शाक्य निवासीगण नगला लायकपुर मैनपुरी, मोहित दिवाकर पुत्र स्व. राजू दिवाकर निवासी मौहल्ला अथाई टोला कस्बा व थाना सिरसागंज के खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।