मथुरा। आने वाले समय में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्जीय राजनैतिक दल के साथ ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का बाहरी निरीक्षण किया ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गैर-चुनाव अवधि के दौरान मासिक रूप से वेयर हाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का निरीक्षण किया गया। आयोग के निर्देशानुसार बाहरी निरीक्षण के समय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / सचिव आदि उपस्थिति रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्र का तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने उपस्थित सुरक्षा कर्मियों से वार्ता की एवं उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की वयवस्था में सुधार के निर्देश दिए।