मथुरा। फरह कस्बा के मोहल्ला सारस्वत पाड़ा के एक घर में चल रहे बड़ा जुआ घर पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 17 जुआरियों को पांच लाख रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने कस्बा के सारस्वत पाड़ा मोहल्ला में अवैध रुप से सतेन्द्र उर्फ भोला पुत्र स्व दिनेश कुमार शर्मा निवासी के मकान में चल रहे जुआ घर पर छापा मार कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे कृष्णमुरारी पुत्र सोरन सिंह निवासी झुडावई रामदयाल पुत्र झम्मन निवासी देवीपुरा पंकज पुत्र घनश्याम निवासी जतीपुरा दिनेश पुत्र जरमन सिंह निवासी बाटी, थाना जैत, साबिर पुत्र सत्तार निवासी गौरानगर, थाना वृंदावन, कालू पुत्र किसन सिंह निवासी जतीपुरा, थाना गोवर्धन, राजेन्द्र पुत्र अतर सिंह निवासी मण्डी चौराहा प्रमोद पुत्र दाताराम निवासी भाहई मुकेश पुत्र मुंशी निवासी देवीपुरा कोमलप्रसाद पुत्र वासुदेव निवासी पन्नापोखर पप्पू पुत्र समसू निवासी गुतला शमशाबाद रोड आगरा किशन सिंह पुत्र फते सिह निवासी पिंक सिटी कालोनी थाना हाईवे भूपेन्द्र सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी रायभा थाना अछनेरा, कमल पुत्र जौहरी निवासी मोरा जैत आसिफ पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बाटी जैत श्याम सिंह पुत्र भदईराम निवासी नगला फूसिया फरह चरन सिंह पुत्र छंगाराम निवासी नगला हरिप्रसाद थाना जमुनापार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 5,05,440 रुपये की नगदी, एक कार, दो मोटर साइकिल, 17 मोबाइल फोन के अलावा जामा तलाशी में 18,200 रुपए बरामद किए है। बताया जाता है कि मकान पर जुआ खेलने के बदले में खाईबाडी के रुप में जुआ खेलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 2,000/- रुपये एण्ट्री फीस व प्रत्येक दांव पर 1,000/- रुपये खाईबाडी के रुप में मौके से भागे हुए सोनू शर्मा, बाबी, आकाश पुत्रगण भगवानदास, शिव कुमार पुत्र दिनेश, मकान मालिक सतेन्द्र उर्फ भोला पुत्र स्व दिनेश कुमार व किशन उर्फ इल्लन पुत्र गोपाल निवासीगण मौ. सारस्वत पाडा थाना फरह लेते हैं । जुआ खेलने वाले व्यक्तियों पर अगर रुपया कम होता है तो व्यक्तियों द्वारा तत्काल ही मोटे ब्याज पर रुपया जुआ खेलने वालों को दिया जाता है और लोगों की गाडियों को अपने पास रख लेते हैं जिससे लोग इनके जाल में फंसते जाते हैं ।