मथुरा। मथुरा वृंदावन के नवनियुक्त नगर आयुक्त शशांक चौधरी 2 अक्टूबर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी अमरोहा और कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासी श्री चौधरी ने मथुरा में अपनी नियुक्ति को बिहारी जी का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि वह विश्व स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखने वाले मथुरा वृंदावन को और अधिक भव्य रूप कैसे दिए जाएं की योजनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
ज्ञात रहे 2017 बैच के आईएएस शशांक टॉपर रहे है। उन्होंने पहली बार में ही आईएएस परीक्षा पास कर ली थी। आई आई टी देहली से उन्होंने इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग की है।