मथुरा। मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर प्रदेश के सभी जनपदों में महिला थानों के अलावा एक-एक अन्य थानों पर महिला थाना प्रभारी की नियुक्ति की जा रही है जिसके क्रम में मथुरा में भी शुक्रवार को एसएसपी ने महावन थाने का चार्ज गोविंद नगर थाने में तैनात उप निरीक्षक आशा चौधरी को सौपा है । अब तक महावन थाने में तैनात थाना प्रभारी ललित शर्मा को इसी थाने में पदावनत करते हुए एस एस आई बनाया गया है।