मथुरा। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर धूमधाम से मनाया गया जहां श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के पदाधिकारीयों द्वारा खोया पाया कैंप की व्यवस्था के अलावा शर्बत की प्याऊ लगायी और जो लोग स्नान करने आए उनके बिछड़े हुए लोगों को परिवार से मिलाया गया। करीब 35 से 40 खोए हुए लोगों को मिलवाया गया परिषद के सभी पदाधिकारी घाटों के दोनों तरफ व्यवस्थाओं को देखते रहे।
इस भीषण गर्मी में स्नानआर्थियों की गति 10:00 बजे बाद थोड़ी धीमी पड़ गई नगर निगम और प्रशासन की व्यवस्थाएं अपने स्तर पर संतोषजनक रही।
इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी राकेश तिवारी एड. संजय एल्पलाइन संजय अमित चतुर्वेदी अमित पाठक नीरज चतुर्वेदी मनोज पाठक अनिल चतुर्वेदी पमपम कमल चतुर्वेदी अभिषेक चतुर्वेदी श्याम मोनू मोहित चतुर्वेदी आशीष चतुर्वेदी आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।