मथुरा । जेसीआई मथुरा कालिंदी द्वारा स्थानीय होटल में वूमेन राइट्स एवम् स्किन केयर सेल्फ ग्रूमिंग वर्क शॉप का आयोजन किया गया । जैसा कि सभी को अवगत है कि आज कल के वरिवेश में आपसी रिश्तों में सामजास्य कैसे बिठाया जाय व महिलाओं के अधिकार इस विषय पर एक ट्रेनिंग सैशन नेशनल ट्रेनर जेसी दीपा गर्ग जी के द्वारा कराया गया ।
साथ ही त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ शेफाली सिंघल के द्वारा स्वास्थ व अपनी त्वचा को हम कैसे स्वस्थ रख सकतें हैं सेल्फ ग्रूमिंग वर्क शॉप की गई। जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ सवाल जवाब का एक सेशन भी किया सभी को घरेलू उपाय भी बताए गए मंच संचालन मिताली फौजदार ने किया अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने सभी का आभार किया व आने वाले तीज कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अंजलि खंडेलवाल रश्मि शोरा रूपाली गर्ग मीना अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, साधना भार्गव,नीलिमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं ।