वृंदावन । प्रसिद्ध होटल कोषदा मंदाकिनी को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। गुरूवार को हुई सील कार्रवाई के दौरान सभी कमरों में अलग अलग सील का फीता लगाया गया है। होटल के सील होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि लखनऊ के एक मीडिया ग्रुप ने इस मामले में शासन को शिकायत की थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा वृंदावन में कोषदा मंदाकिनी ग्रुप हाउसिंग केशव धाम मार्ग में आवासीय भवन का प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराया गया था। उन्होंने एक ब्लॉक में आवासीय के रूप में 29 कमरे स्वीकृत कराए थे और निर्माण कर दिए 88 कमरे। सभी को व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल किया गया।
सीलिंग कार्रवाई में वृंदावन कोतवाली पुलिस के अलावा सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह अवर अभियंता अनिल सिंघल एसडी पालीवाल अशोक चौधरी सुनील राजोरिया आदि मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि वृंदावन में अधिकांश होटलों की यदि चेकिंग की जाए तो स्थिति इससे विपरीत नहीं मिलेगी।