मथुरा। नगर निगम में विभिन्न संपत्ति जलकर छूट हेतु ऑनलाइन जमा करने में केवल अब 15 दिन शेष बचे हैं। इस माह की 30 सितंबर तक टैक्स जमा करने वालों को 10% की रिबेट दी जाती है। मथुरा वृंदावन नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम के अनुसार बीते 15 अगस्त से नगर निगम के सभी प्रकार के टैक्स ऑनलाइन जमा कराए जाने की व्यवस्था लागू हो गई है। उन्होंने भवन स्वामियों से अनुरोध है कि की अपनी संपत्तियों का टैक्स ऑनलाइन तथा निगम स्थित कैश काउंटर पर भी जमा कर इस माह में 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह छूट केवल चालू मांग पर ही लागू होगी।