मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। मथुरा में प्रदेश के हापुड जिले में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लाठीचार्ज के विरोध में चल रही हडताल बार एसो. के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद हडताल जारी करने का ऐलान किया है।
बार एसो. मथुरा के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के अनुसार हापुड़ प्रकरण को लेकर एक आवश्यक बैठक मंगलवार को बार कार्यालय में आहूत की गयी जिसमें उत्तर प्रदेश की निरंकुश पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में निर्दोष अधिवक्तागण पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में उप्र शासन द्वारा अधिवक्तागण की कोई मांग पूरी नहीं की गयी है और बार एसोसिएशन मथुरा के अधिवक्तागण में काफी नाराजगी व आकोश है, इसके चलते बार एसो. की कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण द्वारा बैठक में अपनी-अपनी राय व मत दिये गये जिस पर पुन: आन्दोलनरत रहते हुए हड़ताल पर रहने का फैसला लिया गया।
कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्ष विनोद चौधरी संयुक्त सचिव रविन्द्र राजपूत (हरी) कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार पाण्डेय ऑडिटर चन्द्रपाल शर्मा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सचिव अरविन्द कुमार सिंह ने किया।