मथुरा। जेसी सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन जेसीआई मथुरा ग्रेटर ने स्कूली बच्चो के साथ जी डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल राधेश्याम कॉलोनी में 50 पेड़ लगा कर वृक्षारोपण किया । अध्याय के अध्य्क्ष जेसी कपिल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण का मकसद सिर्फ पौधरोपण करना ही नही बल्कि पोधो की रक्षा करना भी है। पौधरोपण के पश्चात फल भी वितरित किये गए।
पौधरोपण करते समय बच्चो में काफी उत्साह देखने को भी मिला । पूर्व अध्य्क्ष जेसी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल हाथी वाले और जेसी विपिन सिंघल ने बताया कि अध्याय के काफी सदस्यों ने शपथ ली है कि वह सभी पेड़ लगाएंगे ही नही बल्कि समय समय पर देखने भी जाएंगे कि हमारे द्वारा लगाया हुआ पेड़ सुरक्षित है या नही । जेसी सप्ताह के कन्वेनर जेसी प्रशांत सिंघल व जेसी विकास अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई मथुरा ग्रेटर 9 सितंबर से ले कर 15 सितंबर तक अलग अलग तरह समाज सेवा के कार्य करेगा जिसमे प्रमुख कार्यक्रम रक्त दान, स्ट्रीट स्कूल के बच्चो को भोजन व पढ़ाई संबंधित सामग्री वितरण, सिटी हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप कैम्प, जरूरतमंदों को खाना वितरण कार्यक्रम रहेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव जेसी वरुण गर्ग पी डी खंडेलवाल डॉ डी सी खंडेलवाल प्रशांत सिंघल विकास अग्रवाल कपिल बंसल पारुल बंसल नेहा गर्ग पलक अग्रवाल पवन अग्रवाल नितिन अग्रवाल संदीप अग्रवाल अतुल अग्रवाल शरद अग्रवाल मनीष अग्रवाल अनूप अग्रवाल राजेश अग्रवाल आर पी सिंघल करन मित्तल मौजूद रहे ।