बरसाना (मथुरा)। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद पर्यटन एवम संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित रंगोत्सव-2021 कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सुप्रसिद्ध ब्रज लोक संगीत गायक रामेश्वर दयाल शर्मा के फॉग गायन एवम ब्रज लोकगीत से हुआ जिसमें उन्होने होली खेले तो बरसाने आ जइयो रसिया तथा नेक आगे आ श्याम तोपे रंग डालूं से हुआ। इसके पश्चात बृज की पारंपरिक प्राचीन लोक गायकी विधा में से एक लावनी गायन का शुभारम्भ हुआ जिसमें नवीन शर्मा निडर एवम साथियों द्वारा प्राचीन वाद्य यंत्र चंग के साथ ग्वालों से कृष्ण यों कहें चलो बरसाने खेलेंगे होली, बुलवाए श्री राधा ने तथा बृषभान किशोरी श्याम संग खेले री होरी गाकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में दर्शकों ने मंच पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी का बड़े उत्साह से स्वागत किया।
साध्वी पूनम दीदी ने अपने भजनों का प्रारंभ यह श्यामा का प्रेम नगर है, यहां संभल कर आना जी गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरांत जैसे ही उन्होंने मेरे कान्हा जब आए पलट के आज होरी मै खेलूंगी डट के गाया तब सभी दर्शक अपने स्थान पर खड़े होकर मस्ती से झूमने और नाचने लगे।इसके पश्चात उन्होंने नेक आगे आ श्याम तोपे रंग डारुं, नेक आगे आ और रसिया रोज बहाना करके आवे होरी खेलन कूँ गाया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने रंग बरसे लाल गुलाल राधारानी के मंदिर में गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में लोग जहां एक ओर होली के गीतों का आनंद ले रहे थे वहीं दूसरी ओर इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा सुमधुर महामंत्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण द्वारा भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में वाराणसी के अष्टभुजा मिश्रा के निर्देशन में अवधी गायन के साथ लोकनाट्य शैली स्वांग कान्हा की बांसुरी का मंचन किया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा भातखंडे संगीत संस्थान के कुलसचिव डा लवकुश द्ववेदी ललित कला अकादमी के सचिव यशवंत सिंह राठौर आयोजन समिति से अनूप शर्मा व संजय शर्मा आदि ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल चतुर्वेदी देवेंद्र शर्मा एवम दीपिका शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन उ. प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा ने किया।