कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। गिरिराज परिक्रमा लगाने आये झाँसी के श्रद्धालुओं की पांच वर्षीय मासूम बालिका का मुकुट मुखरबिंद दसविसा की दुकानों के आगे से दिनदहाड़े साधु भेजधारी बाबा बालिका का अपहरण करके भाग रहा था जिसे शक होने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आरोपित बाबा को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उस से पूछताछ कर रही है। आरोपित के बच्चा चोर गिरोह से जुडे होने की आशंका है।
मंगलवार को आधा दर्जन श्रद्धालु पंकज राय, वंदना, काव्य राय उन्नाव गेट झाँसी से गिरिराज परिक्रमा लगाने गोवर्धन आये। यहाँ मुकुट मुखारविंद मंदिर दसविसा गोवर्धन में दर्शन करने से पहले पूजा का सामान खरीद रहे थे। तभी अचानक पांच वर्षीय मासूम बालिका काव्य राय गायब हो गई। गायब होने से परिवारी जन सकते में पड़ गए। परिजनों ने बालिका की खोजबीन की तो स्थानीय दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया की एक साधु भेषधारी बाबा बालिका को ले गया है। परिजनों ने भागते हुए परिक्रमा मार्ग में स्थानीय लोगों के सहयोग से बालिका के साथ अपहरण करता साधु बाबा को पकड़ लिया । घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। बाबा को मौके पर पहुँची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में कथित बाबा ने अपना नाम नीरज पुत्र काली चरण निवासी मोलवारा जिला हाथरस बताया है। आरोपित के बच्चा चोर गिरोह से जुडे होने की आशंका है। बालिका के पिता पंकज राय पत्नी वंदना ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बालिका काव्य का अपहरण करने पर साधु भेजधारी नीरज पुत्र कालीचरण वईयापुर निवासी मोलवारा जिला हाथरस के खिलाफ लिखित तहरीर दे कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि मंदिर के बाहर से एक बालिका को साधु भेषधारी द्वारा अपने साथ ले जाने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित की तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।