मथुरा-वृंदावन टॉक व्हाटसअप ग्रुप के सदस्य जल्द मिलेंगे रेलमंत्री से
मथुरा। मथुरा -वृंदावन के मध्य चल रहे रेल नवीनीकरण कार्य का कार्य किस तरह होगा यह स्पष्ट न होने के कारण तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही है। जनता में अभी यह साफ नही है कि रेल अपने पुराने स्थल पर ही चलेगी या इस मार्ग पर पिलर डाल कर रेल को जमीन से ऊपर चलाया जायेगा।
इस विषय को लेकर महानगर की जनसमस्याओं के मंथन और समाधान की मंशा से बने मथुरा-वृंदावन टॉक व्हाटसअप ग्रुप के सदस्यों ने नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स व विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ चैम्बर भवन में बैठक की। बैठक में फैली भ्रांतियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा को भी आमंत्रित किया गया। जिनसे जानकारी करने पर पता चला कि ट्रेन की पटरी लगभग 7 मीटर मिट्टी डाल कर दीवार उठा कर लाइन डाली जायेगी। अलग-अलग स्थानों पर क्रासिंग अंडरपास या रेलवे क्रासिंग बनेगी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि जो प्रेस को बताया गया था और जो अखबार में छपा, उसमें व असल प्रोजेक्ट में बहुत अंतर है। इस स्थिति में प्रोजेक्ट पूरे शहर के लिए नासूर बन जायेगा। ऐसे में जब शहर में स्थित रेलवे के तीन अंडरपास है जिनमें बरसात के दौरान बारिश का पानी से भर जाने पर शहर के हालात नारकीय हो जाते है तो नई रेल लाईन में प्रस्तावित इतने अन्य अंडरपास बनेंगे तो बरसात का पानी कैसे निकाला जाएगा। यदि रेलवे ट्रैक पर फाटक लगेंगे तो ट्रैफिक जाम की स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी। ऐसी स्थिति में नेशनल चैम्बर, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा डीआरएम रेलवे से संपर्क किया गया तो उन्होंने बुधवार को इस पूरे प्रोजेक्ट को बताने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भेजने की बात कही है। जो अपनी पूरी प्रेजेंटेशन बुधवार को नेशनल चैम्बर भवन में देंगे। इसी बीच नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सांसद हेमा मालिनी से वार्ता कर रेल मंत्री के आफिस में रेलवे मंत्री के सामने अपना पुन: प्रस्ताव की मांग की तो सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से अगले हफ्ते मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल बृजवासी, प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी देवेंद्र चौधरी प्लंबर ग्रुप, विपिन सिंघल, राजू हाथी वाले, प्रहलाद खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।