मथुरा। वृंदावन नगर में गुरुवार को दर्जनों खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा आम जनमानस को गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत वृंदावन क्षेत्र में रंगजी मंदिर के समीप कुंज बिहारी, चैतन्य विहार मे बंसी , छटीकरा रोड विष्णु ,मनसा देवी दूध भंडार चेतन बिहार, रंगजी मंदिर स्थित गौरव शर्मा, 100 फुटा रोड पर शिबू आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करने के उपरांत सभी से दही, मिश्रित दूध, पेड़ा के 6 सैंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए ।
सहायक आयुक्त डॉ गौरीशंकर ने सभी कारोबारियों को खादय प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थों का विक्रय करने के निर्देश दिए । इसके अलावा मथुरा शहर में टीम द्वारा विकास मार्केट स्थित डेयरी का सघन निरीक्षण करने के उपरांत संदेह के आधार पर घी के 2 नमूना तथा कृष्णा नगर से अमूल ब्रांड घी तथा जवा और लक्ष्मी नगर से दूध का एक सैंपल संग्रहित किया गया। सभी 11 सैंपल को जांच क्षेत्र प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान टीम में दलवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, गजराज सिंह अरुण कुमार ,देवराज सिंह आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.