मृतकों के परिजनो को एक-एक करोड़ रुपया तथा घायलों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
मथुरा। हरियाणा के नूंह जिले में शोभा यात्रा पर हुई हिंसक घटना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर बजरंग दल एवं विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलैक्ट्रेट पर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपते हुए मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया तथा घायलों को 20-20 लाख रुपये दिए जाने की सरकार से मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महानगर अमित जैन ने आक्रोश पूर्ण शब्दों में कहा कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हिंदू शोभायात्रा पर किया गया हमला निंदनीय हैं पूरा देश इस घटना से नाराज है। केंद्र और राज्य सरकार को नूंह और मेवात इलाकों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाकर घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
हिंदूवादी नेता गोपेश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि यह बहुत गंभीर विश्लेषण का अवसर है कि नूंह में डायरेक्ट एक्शन की तरह का वातावरण बना था। यह दुष्कृत्य किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। विजय बहादुर सिंह ने कहा कि हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर जेहादी आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं।
मंत्री एड. गोकुलेश गौतम ने कहा कि यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि उन पर इस्लामिक जेहादी उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। इस घटना से संगठन तथा हिन्दू समाज आक्रोशित है। राष्ट्रपति के नाम संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रमुख मांगे हैं कि नूह सहित संपूर्ण मेवात क्षेत्र को सील करके प्रत्येक इस्लामिक जेहादी दंगाई को सर्च करके संवैधानिक रूप से समूल नष्ट किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार की घटना भविष्य में कभी नहीं होगी। इस प्रकार की हमारी धार्मिक/ आध्यात्मिक/सामाजिक यात्राओं के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की संख्या में ब्रज प्रांत मथुरा विभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभिनव सक्सेना मुरारी लाल अग्रवाल मुकेश शुक्ला डॉ. संतोष राजोरिया ललित अग्रवाल विपिन गुप्त विक्की इलाहाबादी मोहित नौहवार कांता नाथ चतुर्वेदी अभिषेक चौहान संजीव सारस्वत गौरव सौरभ ऋषि गौड़ आदि मौजूद रहे।
Wow, incredible blog format! How long have you
ever been blogging for? you made running a blog look easy.
The entire look of your website is magnificent, as neatly as
the content material! You can see similar here dobry sklep
I know this if off topic but I’m looking into starting my own weblog and was wondering what all is needed to get setup?
I’m assuming having a blog like yours would cost
a pretty penny? I’m not very web savvy so I’m not 100% positive.
Any tips or advice would be greatly appreciated.
Cheers I saw similar here: E-commerce