मथुरा। आगरा मथुरा जं. स्टेशन का शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चंद्र जोशी द्वारा निरीक्षण किया गया।
महाप्रबंधक श्री जोशी द्वारा अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान खंड में पड़ने वाले ईदगाह रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक द्वारा ईदगाह रेलवे स्टेशन के भावी स्वरुप पर आधारित मॉडल का अवलोकन किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित ईदगाह स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत जायजा लिया गया। इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय, सयुक्त क्रू लॉबी,दोनों तरफ के प्रवेश द्वार आदि को देखा गया। स्टेशन की साफ़-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए गये। स्टेशन की पार्किंग स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों और भविष्य की सुविधाओं पर उपस्थित अधिकारीयों से गहन चर्चा की। इस दौरान स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों से महाप्रबंधक द्वारा वार्तालाप किया गया तथा उनके ज्ञान की परख के साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित को समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महाप्रबंधक श्री जोशी ने मथुरा के बाद रेलवे स्टेशन व बाद गुड्स ईआई मथुरा जं. स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल (एफ ओ बी) फ़साड,स्टेशन की साफ सफाई यात्री सुविधाओं तथा प्रथम प्रवेश द्वार, द्वितीय प्रवेश द्वार व तृतीय प्रवेश द्वार रूट रिले इंटरलॉकिंग आदि का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके उपरांत महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का भी विस्तृत निरीक्षण किया। इसी क्रम में स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओ का भी अवलोकन किया
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।