मथुरा। महानगर के भूतेश्वर अखाड़े पर हरियाली तीज के पर्व पर हर साल की भांति शत्रुघ्न बाबा के आशीर्वाद से दंगल का आयोजन हुआ जिसमें छोटी बड़ी कुश्ती हुई। ब्रज केशरी पप्पू पहलवान हकीमपुरिया ने बताया कि 51000 की लास्ट कुश्ती हुई। ये आयोजन बहुत पुराने समय से होता आ रहा है इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। ब्रज में भी बहुत अच्छे पहलवान है ऐसे दंगल होते रहने चाहिए जिससे ब्रज के भी पहलवान ब्रज व देश का नाम रोशन करे।
दंगल में राजकुमार पहलवान प्रधान सिब्बो पहलवान काशी पहलवान पार्षद हनुमान पहलवान ओमकार पहलवान पवन पहलवान प्रधान सुभाष पहलवान जितेंद्र चौधरी उर्फ काका पहलवान मौजूद रहे।