मथुरा। नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई का कार्य और अधिक सुदृढ किये जाने हेतु मशीनों एवं तकनीकि रूप से सफाई किये जाने हेतु संस्था का चयन किया गया है जिसके द्वारा सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि संस्था के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य आम नागरिकों को दिखाई देने लगा है। प्रमुख स्थान चौराहे तिराहों पर नियमित सफाई कर कराया जा रहा है। इसके अलावा धीरे धीरे वार्डों में भी सफाई कार्य को मजबूती प्रदान की जाएगी।
नामित संस्था द्वारा मथुरा एवं वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों, मार्गों, तिराहों-चौराहे के साथ-साथ वार्डों में भी सफाई का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।
इसी क्रम में संस्था द्वारा वृंदावन नगर में प्रेम मंदिर से लेकर छटीकरा रोड तक एवं मथुरा नगर में जन्मभूमि क्षेत्र गोविंद नगर राधिका विहार कृष्णा नगर महाविद्या कॉलोनी गोवर्धन चौराहा डैंपियर नगर मंडी चौराहा बीएसए कॉलेज रोड टैंक चौराहा से लेकर वेटनरी कॉलेज तक एवं वेटनरी कॉलेज से औरंगाबाद रोड पर सफाई का कार्य किया गया । त्योहारों के दृष्टिगत प्रतिदिन का रोस्टर तैयार कर सफाई का कार्य कराया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति सुगमता का अनुभव हो इस हेतु नगर निगम निरन्तर प्रयासरत है।